-
Advertisement
#HP_Corona: कहर बरपाने को तैयार दिसंबर, सैंपल जांच में आई तेजी- पढ़ें यह रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल में दिसंबर माह में भी कोरोना (Corona) कहर बरपाने वाला है। दिसंबर माह की शुरूआत ने ही इस बात के संकेत दे दिया है। इस माह पहली पांच दिसंबर तक 76 लोगों की जान चली गई है। साथ ही 3887 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं। साथ ही 3853 ठीक हुए हैं। अगर हम नवंबर माह की शुरूआत की बात करें यानी एक नवंबर से पांच नवंबर तो 45 लोगों की जान गई थी। 1932 नए मामले आए थे और 958 ही ठीक हो पाए थे।
यह भी पढ़ें: #Corona_Positive दुल्हन ने अनूठे तरीके रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
पूरे नवंबर माह की बात करें तो 315 लोगों ने दम तोड़ा है। 18254 कोरोना के नए मामले आए थे। 12608 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहे हैं।वहीं, हिमाचल में कोरोना सैंपल की जांच में भी तेजी आई है। पहली दिसंबर से पांच दिसंबर तक 36 हजार 760 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। पहली दिसंबर को 5519, दो को 8079, तीन को 8187, तीन को 7379 व पांच दिसंबर को 7596 कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को आए हैं। हिमाचल में पांच दिसंबर रात 9 बजे तक पांच लाख 66 हजार 956 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 5 लाख 21 हजार 359 नेगेटिव रहे हैं। यानी पांच दिसंबर 9 बजे तक करीब 92 फीसदी सैंपल नेगेटिव (Negtive) आए हैं व 8 फीसदी के करीब ही पॉजिटिव रहे हैं। दो गज की दूरी, मास्क (Mask) पहनना और हाथों को बार-बार धोना ही कोरोना से बचने की दवाई है। इसलिए सावधान रहें और सतर्क रहें। आजकल शादियों का सीजन हैं और लोग शादियों में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान लोग कोरोना को ना भूलें और नियमों का कड़ाई से पालन करें। आपकी छोटी से लापरवाही आपके किसी अपने के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। प्रदेश में शादियों और अन्य आयोजनों के चलते स्थिति ज्यादा खराब हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group