-
Advertisement
हिमाचल: 17 साल की नाबालिग 8 माह की गर्भवती, युवक ने रचाई थी शादी
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ शादी (Marriage) रचाने और उसे गर्भवती (Pregnant) करने का मामला सामने आया है। वहीं चाइल्ड लाइन मंडी (Child Line Mandi) की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: फौजी की पत्नी बनी लुटेरी, लाखों के गहने और नगदी लेकर हुई फरार
जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन मंडी की काउंसलर सुषमा ने बीएसएल पुलिस कॉलोनी को दी गई शिकायत में बताया कि सुंदरनगर उपमंडल के एक युवक द्वारा क्षेत्र की एक नाबालिगा (Minor) के साथ पहले शादी रचाई गई और उसके बाद उसे 8 माह का गर्भवती कर दिया गया। जिस पर पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी रचाने वाले युवक के खिलाफ धारा 376 आईपीसी व धारा 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।