-
Advertisement
9 माह की गर्भवती महिला की मौत, पोस्टमार्टम से पहले परिजनों ने किया हंगामा
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल ( Paonta Sahib Sub-Division) में 9 माह की 23 वर्षीय गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत (Death)हो गई। बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस में जब महिला को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ( Civil Hospital Paonta Sahib)लाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामला धौलाकुआं की गुज्जर बस्ती से जुड़ा है। पहली बार मां बनने जा रही महिला की इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसको समय पर अस्पताल ( Hospital)नहीं पहुंचाया जा सका। इस दौरान गर्भवती महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों की पुलिस व अस्पताल प्रशासन के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई, क्योंकि वह दोनों ही पक्ष गर्भवती महिला का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे। मामला बेहद संवेदनशील था, लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम ( Post mortem)करवाया है। इससे पहले अस्पताल में भी काफी हंगामा भी हुआ।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है कुछ ढील, जयराम ने दिए संकेत
सिविल अस्पताल महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधी गुप्ता ने बताया कि यह बेहद दुखद है कि महिला को समय पर अस्पताल नहीं लाया गया, जिसके कारण पहली बार मां बनने जा रही महिला की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त थाना प्रभारी माजरा राजेश पाल ने बताया कि महिला गर्भवती थी और 108 में सिविल अस्पताल लाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि परिजन महिला का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे। लेकिन मामला बेहद संवेदनशील था इसलिए पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।