-
Advertisement
#Corona_Update : हिमाचल में आज 13 की गई जान, 49 विद्यार्थियों सहित 925 कोरोना पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश में हर रोज रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट (Health Department Report) के अनुसार हिमाचल में 925 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। आज हिमाचल में सिर्फ 250 कोरोना संक्रमित ही रिकवर होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 72,319 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह से 64,218 कोरोना संक्रमित (Corona infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में एक्टिव केस की बात की जाए तो मौजूदा समय में 6929 कोरोना संक्रमित इस समय प्रदेश के अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1135 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: #IPL2021 : 157.7 KMPH की गेंद फेंकने वाले दिल्ली कैपिटल्स के नोर्तजे कोरोना पॉजिटिव
किस जिला में कितने मामले और कितने ठीक
हिमाचल में आज सबसे ज्यादा कोरोना विस्फोट कांगड़ा (Kangra) जिला में हुआ है। जिसमें 178 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह से मंडी जिला में 114, सोलन में 143, शिमला में 104, ऊना में 94, सिरमौर में 71, चंबा में 68, हमीरपुर में 66, बिलासपुर में 41, कुल्लू में 42 और लाहुल स्पीति जिला में 4 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी में 53, ऊना में 52, शिमला में 44, सिरमौर में 29, कांगड़ा में 21, बिलासपुर में 25, चंबा में 13, हमीरपुर में 9 और कुल्लू में 4 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
आज किस जिला में कितनों ने तोड़ा दम
हिमाचल में आज 13 लोगों की मौत में सबसे अधिक कांगड़ा जिला में हुई है। कांगड़ा जिला में 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा शिमला जिला में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि मंडी और ऊना में दो दो कोरोना पॉजिटिव ने अपनी जान गवाईं है।मरने वालों में हारचक्कियां की 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला, सनौरा का 44 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर डरोह का 69 वर्षीय बुजुर्ग और देहरा समनाला का 32 वर्षीय युवक शामिल हैं। शिमला जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इनमें दो कोटखाई के रहने वाले थे। तीसरा मृतक झंडुता का रहने वाला था। ऊना में 42 वर्षीय व्यक्ति और अंब के चकसराय के 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मंडी में 60 और 61 वर्षीय दो महिलाओं की मौत हो गई।
जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर सील
चंबा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के 49 विद्यार्थी भी पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद ग्राम पंचायत सरोल के तहत आते जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल के साथ लगते सौ मीटर क्षेत्र के दायरे को बफरजोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group