-
Advertisement

Corona Update: हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना डेथ का आंकड़ा, जाने आज क्या रही स्थिति
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी ने सोमवार को तीन लोगों की जान ले ली। इसमें दो मंडी जिला में दो लोगों की मौत हुई है। जिमसें एक 77 वर्षीय महिला जबकि दुसरी 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। इसी तरह से तीसरी मौत कांगड़ा जिला से सामने आई है। यहां 65 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से जान गई है। वहीं सोमवार शाम को सामने आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश आज 96 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज 200 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 13 हजार 341 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 08 हजार 100 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3579 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। जबकि 1643 एक्टिव केस मौजूदा समय में हिमाचल में हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal: कपड़े, चप्पल पुल पर रख ब्यास में कूद गया था युवक, 8 दिन बाद मिला शव
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सोलन जिला से 23, मंडी से 18, बिलासपुर से 11, कांगड़ा से 11, चंबा से 7, ऊना से 7, शिमला (Shimla) से 7, हमीरपुर से 6, कुल्लू से 2, लाहुल स्पीति से 2, किन्नौर से 1 और सिरमौर जिला से भी 1 कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक मंडी (Mandi) से 79, चंबा से 48, कुल्लू से 19, शिमला से 17, हमीरपुर से 13, कांगड़ा से 9, बिलासपुर से 7, लाहुल स्पीति से 5 और सोलन से 3 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
आज 3 हजार सैंपल ही जांच को लाए गए
हिमाचल में आज मात्र तीन हजार सैंपल (Sample) ही जांच के लिए लाए गए। जिसमें 66 की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) पाई गई हैं। इसी तरह से 3031 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 42 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group