-
Advertisement
हिमाचल: आज 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया कोरोना, पांच की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों के साथ अब मौत के आंकड़े में भी कमी आने लगी है। बुधवार दोपहर तक जहां 100 से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आए वहीं सिर्फ 5 लोगों की ही कोरोना के चलते जान गई है। हिमाचल में बुधवार दोपहर तक 97 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके साथ आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 808 है। हिमाचल में आज दिन तक एक लाख 96 हजार 448 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक लाख 86 हजार 841 कोरोना संक्रमित (corona infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3317 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं प्रदेश में अब सिर्फ 6267 कोरोना संक्रमित ही रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः ब्लैक फंगस के 18 मामले, चार की मृत्यु-किस जिले से कितने-जाने
किस जिला में कितने हुए ठीक और कितने नए मामले
हिमाचल के कांगड़ा जिला में आज अब तक 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से चंबा में 26, बिलासपुर में 13, मंडी में 7, शिमला (Shimla) में 7, सिरमौर में 6 और कुल्लू जिला में आज तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में भी कांगड़ा जिला में 200, सोलन में 98, चंबा में 93, सिरमौर में 86, ऊना में 86, मंडी (Mandi) में 88, हमीरपुर में 69, शिमला में 40, कुल्लू में 26 और किन्नौर में 22 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: इन्हें 28 से 84 दिन में दी जाएगी Covid की दूसरी खुराक- जानने को पढ़ें खबर
हिमाचल के किस जिला में कितने रह गए एक्टिव केस
हिमाचल में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा एक्टिव केस (Active Case) कांगड़ा जिला में मौजूद हैं। इस समय कांगड़ा में 1429 लोग कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। इसी तरह से मंडी में 866, शिमला में 736, चंबा में 651, हमीरपुर में 506, सोलन में 436, ऊना में 479, सिरमौर में 351, कुल्लू में 337, बिलासपुर में 209, किन्नौर में 181, लाहुल स्पीति में 86 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…