-
Advertisement
एक साथ कई डिवाइस में चला सकेंगे WhatsApp, तैयारी में जुटी कंपनी
नई दिल्ली। वॉट्सएप तो आप सभी के फोन में होगा ही और सबकी पसंदीदा ऐप भी होगी। लेकिन आपको हमेशा यही लगता होगा कि काश आप WhatsApp को एक साथ कई डिवाइस पर चला पाते। हां वैसे इसके लिए आपके पास सिर्फ वॉट्सऐप वेब भी ऑप्शन है, लेकिन अब कंपनी मल्टी डिवाइस सपोर्ट लाने की तैयारी में है। WhatsApp फिलहाल 2.20.143 वर्जन पर काम कर रहा है और एक वेबसाइट ने इस वर्जन में ऐसे कुछ सबूत ढूंढे हैं जिससे इसमें दिए जाने वाले मल्टी डिवाइस सपोर्ट के बारे में पता चलता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
गौरतलब है कि पिछले साल से ही वॉट्सएप में मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर के बारे में रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन अब तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई क्लैरिटी नहीं है। बहरहाल अब कम से कम इस फीचर पर काम शुरू हो चुका है। वेबसाइट ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं जहां एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में Log in on a new device देखा जा सकता है। इस स्क्रीन पर एक फ्लैश मैसेज है जिसमें लिखा गया है कि मोबाइल डेटा यूज करने से ये स्लो होगा और ज्यादा डेटा की खपत करेगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
इसे देख कर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि मल्टी डिवाइस वाट्सएप सपोर्ट के लिए शायद कंपनी वाईफाई डेटा रिकमेंड कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बड़ी फाइल ट्रांसफर की वजह से भी किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मैसेज और कॉल आने पर सभी डिवाइस में नोटिफिकेशन मिलेगा जहां आपने वाट्सएप लॉगइन किया है। हालांकि ये तब ही संभव है जब कंपनी इसे ऑफिशियल फाइनल बिल्ड में लाती है। इसके लिए सिंक का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।