-
Advertisement
PNB मामला: नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की पांच दिवसीय सुनवाई शुरू, जल्द लाया जा सकता है भारत
नई दिल्ली। करीब 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में भारत के साथ प्रत्यर्पण का मुकदमा लड़ रहे भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत के समक्ष सोमवार को सुनवाई के लिए पेश किया गया। पांच दिन तक चलने वाली यह सुनवाई कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज है। नीरव मोदी साल 2019 मार्च से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन की मेमरी हो गई है Full और स्पीड हो गई Slow तो आजमाएं ये ट्रिक
CBI और ED के अधिकारियों का एक दल क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के लगातार संपर्क में है। CPS की ओर से लंदन कोर्ट के सामने भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। न्यायाधीश गूजी ने मोदी से कहा कि यदि उन्हें सुनवाई के दौरान किसी भी समय आवाज या दृश्य में कोई दिक्कत आती है तो उन्हे तत्काल बताएं। न्यायाधीश गूजी ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था, ‘कुछ जेलें व्यक्तिगत रूप से कैदियों को पेश कर रही हैं, इसलिए मैं 11 मई से ट्रायल के लिए व्यक्तिगत रूप से मोदी को पेश करने के लिए वैंड्सवर्थ जेल को निर्देश दूंगा। यदि ऐसा संभव न हो, तो लाइव लिंक के जरिए उनकी भागीदारी का विकल्प रहेगा।’ बता दें कि नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन की कोर्ट पूर्व में 5 बार खारिज कर चुकी है। भारतीय एजेंसियों को उम्मीद है कि नीरव मोदी के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की वजह से उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।