-
Advertisement
Corona Update: आज जांच को लिए गए 884 सैंपल, 557 की Report का इंतजार
शिमला। कोरोना (Corona) के खौफ के चलते हिमाचल (Himachal) में आज यानी बुधवार को सायं छह बजे तक कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। आज 884 सैंपल (Sample) जांच के लिए गए थे। इसमें 327 नेगेटिव पाए गए हैं और 557 की रिपोर्ट का इंतजार है। हिमाचल में अब तक 13107 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 12435 नेगेटिव पाए हैं। 66 पॉजिटिव रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Live: सीएम जयराम की अध्यक्षता के बीच Cabinet Meeting शुरू, Lockdown-4 के एंगिल से होने हैं निर्णय,
वहीं, 25 अस्पताल (Hospital) में उपचाराधीन है व 39 स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। जाहिर है कि हिमाचल में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भी इसकी चपेट में आ गया है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के सात नए मामले सामने थे। जिनमें कांगड़ा (Kangra) जिला के पंचरुखी का हैड कांस्टेबल और टीएमसी का डाक्टर भी शामिल रहे।