-
Advertisement
सेब सीजन में Nepal से आने वाले श्रमिकों के लिए हो विशेष व्यवस्था
शिमला। जिला शिमला के फल सब्जी उत्पादक किसान एवं बागवान मंच ने सीएम जयराम ठाकुर से सेब सीजन के दौरान नेपाल (Nepal) से आने वाले श्रमिकों की विशेष व्यवस्था करने का भी आग्रह किया। उन्होंने इस मामले को पीएम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) के समक्ष उठाने की बात कही है। बागवानों को सेब सीजन के दौरान पैकिंग मटीरियल जिसके तहत ट्रे व बॉक्स की समय पर उपलब्धता तथा विपणन के लिए बड़े-बड़े लदानियों की व्यवस्था करने का भी प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से आग्रह किया।जिला शिमला के फल सब्जी उत्पादक किसान एवं बागवान मंच के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मिला। कोरोना संकटकाल में सब्जी व गुठलीदार फलों के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं व प्रयासों के प्रति सीएम का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: हमीरपुर से IGMC रैफर महिला निकली Corona positive
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन व्यवस्थाओं के तहत सरकार ने प्रदेश में उत्पादित सब्जी एवं गुठलीदार फलों की फसल के लिए समय पर पैकिंग सामग्री की उपलब्धता, फलों एव सब्जियों का मंडियों में पहुंचाने के लिए यातायात की सुचारू व्यवस्था तथा एपीएमसी एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से उत्पादों का सुनियोजित विपणन किया गया, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ हुई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा फल व सब्जियों के लिए विशेष प्रयत्न कर एयर कारगो का प्रबंध करवाया गया। बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों को हिमाचल में आमंत्रित किया गया, जिससे किसानों व बागवानों को फलों की अच्छी कीमत प्राप्त हुई।