-
Advertisement
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की MRI मशीन खराब, मरीज परेशान
MRI machine is not working in IGMC: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) में MRI मशीन पिछले चार दिनों से खराब चल रही है, जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी इस बात की है कि MRI रूम के बाहर अस्पताल के पिल्लरों में निजी MRI करवाने वालों के बड़े बड़े इश्तिहार लगे हैं और अन्दर सरकारी MRI मशीन चार दिन ठप्प पड़ी है। कई मरीजों को जुलाई, अगस्त के महीने में आज MRI करवाने की डेट मिली थी लेकिन दो से तीन महीने इन्तजार करने के बाद भी आज भी MRI नहीं हुआ।
अस्पताल के एमएस छुट्टी पर
MRI नहीं होने से मरीजों को ईलाज में देरी के साथ समय की बर्बादी और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।मरीजों का कहना है कि तीन महीने बाद आज MRI करवाने की डेट मिली थी लेकिन मशीन खराब होने के कारण आज भी MRI नहीं हुआ और मशीन ठीक होने पर फोन कॉल करके बुलाने की डॉक्टर ने बात कही है।
अस्पताल के एमएस डॉ राहुल राव से जब मशीन की खराबी को लेकर जानना चाहा तो उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही है हालांकि आईजीएमसी प्रशासन बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करता नहीं थकता लेकिन दूसरी तरफ तस्वीरें कुछ और ही कहती हैं।
संजू चौधरी