-
Advertisement
Cabinet: हिमाचल में बसों को चलाने और निजी स्कूलों की Fees को लेकर बड़ा फैसला-जानिए
शिमला। लॉकडाउन( lockdown) के कारण बंद पड़े बसों को हिमाचल ( Himachal) में चलाने का निर्णय लिया गया है।जयराम कैबिनेट की आज हुई बैठक में इस बाबत मुहर लग गई है। प्रदेश में पहली जून से सरकारी और निजी बसें ( Buses) चलना शुरू हो जाएंगी। यह बसें अंतर जिला (Inter District) चल पाएंगी। अंतर राज्य (Inter State) पब्लिक ट्रांसपोर्ट अभी शुरू नहीं होगा। एसी बसें नहीं चलेंगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन में ना तो सवारियों को बिठाया जाएगा और ना ही उतारा जाएगा। कंटेनमेंट जोन से बसें क्रॉस कर सकती हैं। रात को बसें नहीं चलेंगी। वहीं, कल यानी रविवार से पूरे प्रदेश में टैक्सी व ऑटो सहित निजी वाहन भी चलेंगे। इनके लिए कोई कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मानने होंगे। साथ ही बार्बर शॉप्स और सैलून भी खुलेंगे।
इसके अलावा बैठक में निजी स्कूलों की फीस को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। अब सभी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस (Tuition fees) ही ले पाएंगे। स्कूल ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी भी नहीं कर सकते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई करवाने स्कूल ही फीस ले सकेंगे। इसके साथ ही कोई भी स्कूल टीचरों की सैलरी नहीं काटेगा। इसके अलावा निज़ी स्कूल अविभावकों पर फ़ीस लेने का दबाव भी नहीं बना सकेंगे। फीस ना देने पर ऑनलाइन पढ़ाई बंद भी नहीं कर सकते हैं। अब प्रदेश में निजी वाहन की आवाजाही के लिए परमिट की जरूरत नहीं है। यह बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।