-
Advertisement
Una के इस गांव में कोरोना महामारी के साथ अब सताने लगी प्यास
ऊना। ग्राम पंचायत लमलेहड़ी के वडला गांव में पानी की समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है। पेयजल (Drinking Water) की आपूर्ति सुचारू न होने के कारण यहां के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से उनकी सुध लेने की गुहार लगाई है। हालात ये हैं कि लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पेयजल समस्या ग्रामीणों की दिनचर्या पर व्यापक असर डाल रही है। एक तरफ जहां लॉक डॉउन के कारण लोगों के काम धंधे पूरी तरह चौपट हो कर रह गए थे। वहीं कर्फ्यू (Curfew) में ढील के बाद जहां यहां के लोगों को अपने अपने व्यवसाय दोबारा सेट करने की उम्मीद थी। वहीं इन लोगों को पेयजल के लिए कर्फ्यू की ढील का पूरा समय बर्बाद करना पड़ रहा है। वहीं कई ग्रामीण बुजुर्ग और रोगी हैं, जिनके लिए दूर.दराज क्षेत्रों से पानी ढोना किसी भी सूरत में संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: टूरिज्म सेक्टर को Loss से उबारने के लिए सरकार का प्लान-जानिए क्या बोले सीएम
ग्रामीणों में मनोहर लाल, राम किशन, निरंजन कुमार, राकेश, संजीव, जसवीर आदि का आरोप है कि इस गांव में पेयजल समस्या नई बात नहीं है, उन्हें सालों से गर्मियों के मौसम में पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने बताया इस समस्या के बारे में आईपीएच कर्मियों से लेकर अधिकारियों यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन उनकी समस्या का हल आज दिन तक नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि उनकी समस्या जल्द ना सुलझाई गई तो तो आने वाले दिनों में लोगों को उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की जाएगी। वहीं इस बारे में एक्सीएन अरविंद सूद ने बताया कि पाइप लाइन में कुछ दिक्कत आई हैए कर्मचारी काम पर लगे हैं, एक या दो दिन में काम पूरा होने पर लोगों की समस्या हल की जाएगी।