-
Advertisement
SDM ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए होनहार
पालमपुर। जमा दो में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले पालमपुर उपमंडल के चार छात्रों को एसडीएम पालमपुर (SDM) धर्मेश रामोत्रा ने शुभकामनाएं दीं।एसडीएम ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली न्यूगल पब्लिक स्कूल भवारना की छात्रा प्रियल सूद, कॉमर्स संकाय में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली सेंट पॉल स्कूल पालमपुर की नैंसी वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह के बोर्ड परीक्षा में सातवां स्थान हासिल करने वाले अनिकेत तथा शिवालिक रेडियन्स स्कूल पंचरुखी की अनन्या गुप्ता के आठवां स्थान हासिल करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।एसडीएम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने से अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने प्रेरणा प्राप्त होती है।