-
Advertisement
Earthquake: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में डोली धरती; 4.5 रही तीव्रता
श्रीनगर/लद्दाख। भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में गुरुवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। लद्दाख के करगिल क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल के पैमाने में 4.5 नापी गई। वहीं जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और किश्तवाड़ जिले में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इस दौरान किसी भी तरह का नुक़सान होने की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: भविष्य में फिर नहीं होगी गलवान जैसी हिंसक झड़प, India- Chinaके बीच बनी सहमति !
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 119 किमी की दूरी पर था। बता दें कि सप्ताह में दूसरी बार है जब केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भूकंप आया था। जिसके झटके किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिले में महसूस किए गए थे। गौरतलब है कि सूबे में बीते कई दिनों से आए दिन भूकंप आने का सिलसिला जारी है। हालांकि इससे अभी तक किसी भी तरहा का नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। आंकड़ों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में बीते 19 दिन में 7वीं बार भूकंप आया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
Tags