-
Advertisement
इन चार बातों से जानिए कितने Perfect हैं आपके पति
शादी किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला है और इसे पूरी उम्र बखूबी निभाना किसी चैलेंज से कम नहीं। शादी (Marriage) सिर्फ भावनात्मक जरूरत ही नहीं, एक सामाजिक बंधन भी है। बॉन्डिंग, समझौता और लगाव से बने एक रिश्ते को जीवन भर संजोने के लिए दो लोग एक साथ आते हैं। हम मानते हैं कि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है, लेकिन जब हम प्यार में पड़ते हैं तो हमें लगने लगता है कि शायद हमें अपने लिए एक परफेक्ट साथी (Perfect companion) मिल गया है जो अच्छा, सुंदर और सच्चा है। हालांकि, कुछ समय बाद जब रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में एक ही ख्याल आता है कि क्या वाकई हमने अपने लिए सही व्यक्ति को चुना है। कभी-कभार यह महसूस करने में काफी समय लग जाता है कि क्या सच में हमने सही व्यक्ति से शादी की भी है या नहीं। आज हम आपको बता रहे हैं वो चार बातें, जो बताती हैं कि आपको बताएंगे आपके पति कितने परफेक्ट हैं …
एक खुशहाल रिश्ते की शुरुआत एक-दूसरे की खुशी में हैं। एक परफेक्ट पति अपने अहंकार (Ego) को एक तरफ रखता है और अपनी पत्नी को महत्व देता है, खासकर तब जब निर्णय लेने की बात आती है।
क्या आपके पति को आपका पसंदीदा रंग, आपका पसंदीदा शो या आपकी सबसे पसंदीदा आइसक्रीम का टेस्ट पता है? यदि आपके पति आपकी पसंद और नापसंद जैसी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं तो इन पलों को संजोकर रखिए क्योंकि यह वाकई आपको खुश करने वाला है।
ये भी पढे़ं – शादी के बाद Ex Lover से हो जाए आमना-सामना तो कैसे React करें, जानिए यहां
जीवन आपको कई तरह से प्रभावित कर सकता है। आप ठोकर खाएंगे, आप गिरेंगे, और आप फिर से उठेंगे, लेकिन ऐसी स्थिति में जब आपके पति आपको पूरा समर्थन (Support) देने की कोशिश करते हैं, तो हमारा यकीन मानिए अपने एक सही आदमी से शादी की है। वह आपके आसपास रहना पसंद करते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक साथ क्या करते हैं, वह सिर्फ और सिर्फ आपकी कंपनी का आनंद लेते हैं।
हर आदमी को सुंदर चीजों, सुंदर लोगों की सराहना करने का पूरा अधिकार है। हम अच्छे दिखने वाले पुरुषों को भी उतना ही देखना पसंद करते हैं जितना किसी आकर्षक महिला (Attractive woman) को। लेकिन एक परफेक्ट हसबैंड वही है जो इस बात को जानता है कि चाहे कितनी अच्छी दिखने वाली महिला उसके सामने क्यों ना हों, लेकिन उसकी जिंदगी में केवल एक ही महिला है जो उनके दिल की मालिक है। एक वफादार पति अन्य महिलाओं के लुक के बारे में लगातार बात करने से बचता है।