-
Advertisement
Covid-19 के प्रकोप से बाहर आते ही Himachal में लंगर लगाने के लिए जरूरी होगा License
यह भी पढ़ें: हिमाचल पर्यटन विकास निगम देगा भोजन की Home Delivery, ऐसे करना होगा Online ऑर्डर
लाइसेंस का शुल्क ई-चालान के माध्यम से इसी वेबसाइट पर जाकर जमा करवाया जा सकता है। जिला ऊना (Una) में अब तक 638 लाइसेंस प्रदान किए गए हैं जबकि 7500 ने विभाग के साथ पंजीकरण करवाया है। वहीं,स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील, राशन के डिपो संचालकों तथा शराब ठेकों के लिए भी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के तहत पंजीकरण जरूरी कर दिया गया है। बताया गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय ने जिला ऊना में खाद्य पदार्थों के 69 सैंपल लिए थेए जिनमें से 45 मापदंडों पर सही पाए गएए तीन फेल हो गए तथा 21 की रिपोर्ट लंबित है। विभाग मोबाइल टेस्टिंग वैन की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। इन वैन के माध्यम से फूड बिजनेस करने वाले सैंपल की निशुल्क जांच करवा सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group