-
Advertisement
घुमारवी में घरों-दुकानों में घुसा बारिश का पानी, सीर खड्ड का पुल दलदल में बदला
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार शाम से जमकर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह भी बारिश जारी रही। बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर है। इसी बीच कई स्थानों पर बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। बिलासपुर जिला के घुमारवी उपमड़ल में सुबह से ही बारिश जमकर हो रही है। तेज बारिश के चलते घुमारवी शहर के गांधी चौक पर दुकानों में पानी घुस गया। शहर के अधिकतर नालियां बंद होने के कारण सड़कों पर पानी का सैलाब बहने लगा। नालियां बंद होने के कारण शहर के बीचोंबीच मीट मार्केट वाले नाले में उफान देखने को मिला और पानी साथ लगते घरों की ओर को पहने लगा। कुछ घरों में भी बारिश का पानी घुसा गया ।
यह भी पढ़ें: Kullu में बदला मौसम : Rohtang में हल्की बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश
इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई है। सीर खडड् पर बना पुल दलदल में बदल गया है। पुल पर मिट्टी तथा पानी भर जाने के कारण पैदल गुजर रहे लोगों व गाड़ी चालकों को खासी परेशानी हो रही है। घुमारवी गांधी चौक पर स्थित घर रणजीत सिंह के घर व दुकानों मे सीवरेज का पानी घुस गया है, जिससे गंदगी फैल गई है ।परिवार के द्धारा नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा को सूचना दी गई जिसको देखते हुए अध्यक्ष मौके पर पहुंच कर सफाई कर्मचारियों के द्धारा शीघ्र कार्य करवाया गया ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page