-
Advertisement
सुशांत के पिता के वकील ने खोली मुंबई पुलिस की पोल; रिया पर FIR के बाद अंकिता बोलीं- सच जीतता है
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले (Sushant Singh Rajput suicide case) में मंगलवार को तब बड़ा ट्विस्ट आया, जब एक्टर के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई। सुशांत के सुसाइड के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुईं रिया को बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर थोड़ी बहुत सहानुभूति इस बात को लेकर मिलने लगी थी कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की थी। लेकिन अब सुशांत के पिता द्वारा सीधे तौर पर रिया के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराने के बाद पासा अब फिर पलट गया है। इस सब के बीच सुशांत के पिता के वकील ने इस मामले के बारे के कई अहम खुलासे किए हैं।
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?utm_source=ig_web_copy_link
मुंबई पुलिस ने सुशांत के परिवार से जबरन बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम लेने को कहा
सुशांत के पिता के वकील व पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने बताया, ‘पटना पुलिस पहले झिझक रही थी लेकिन सीएम नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा के समझाने पर एफआईआर हुई।’ बकौल विकास, ‘ऐसा अभी हुआ, क्योंकि अभी तक परिवार सदमे में था। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एफआईआर नहीं कर रही थी।’ वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर पर कहा, ‘अभी तक परिवार सदमे में था, मुंबई पुलिस एफआईआर नहीं कर रही थी।’ उन्होंने बताया, ‘उनके परिवार को जबरन बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम देने, उन्हें शामिल करने को कहा जा रहा था। जांच अलग दिशा में जा रही थी।’ सुशांत सुसाइड मामले की जांच-पड़ताल के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गई है।
सुशांत की एक्स अंकिता ने लिखा- Truth wins
https://www.instagram.com/p/CDN3Vfrh78X/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं, सुशांत की मौत के डेढ़ महीने होने के बाद रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ढेरों आरोपों के साथ एफ़आईआर दर्ज किए जाने पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) का भी रिएक्शन सामने आया है। दरअसल अंकिता ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। हालांकि, आंकिता ने इस पोस्ट में सीधे तौर पर किसी को टारगेट नहीं किया है लेकिन उनका इशारा किस तरफ है, यह कोई भी पोस्ट को देखने के बाद आसानी से समझ सकता है। अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- Truth wins। अंकिता का ये पोस्ट तब सामने आया है जब इस केस में रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया।
यह भी पढ़ें: सुशांत केस में बड़ा ट्विस्ट: रिया चक्रवती के खिलाफ एक्टर के पिता ने कराई FIR, कहा- इसी ने उकसाया
बता दें, सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR में एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि रिया ने सुशांत को उनकी फैमिली से दूर करने की कोशिश की, सुशांत का नंबर बदलवा दिया ताकि वो घरवालों से बात ना कर सके, सुशांत पर नजर रखने के लिए उसके पूरे स्टाफ को बदल दिया, रिया की नजर सुशांत के पैसों पर थी। रिया ने सुशांत के अकाउंट से पैसे निकाले, फ्रॉड करने की कोशिश की। सुशांत के पिता का ये भी आरोप है कि रिया ने ही उनके बेटे के आत्महत्या के लिए उकसाया, ब्लैकमेल किया, धमकी दी।