-
Advertisement
सीएम के जयसिंहपुर प्रवास के दौरान Yuva Morcha कार्यकर्ताओं की हरकत पर Rathore उबले
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के कांगड़ा प्रवास के दौरान जयसिंहपुर में बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की गुंडागर्दी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सीएम लोगों की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते। स्थानीय लोगों के साथ युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बदसलूकी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा है कि बेहतर होता सीएम जयराम लोगों की समस्याओं को सुनते और अधिकारियों को दूर करने के उचित निर्देश देते। याद रहे कि बीते कल जिस वक्त सीएम जयराम जयसिंहपुर (Jaisinghpur) के दौरे पर आए थे, तो कुछ ग्रामीण जिनमें बच्चे भी शामिल थे वह पुल की मांग को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे। इसके लिए वह सडक किनारे अपनी मांग संबंधी पोस्टर (Poster) लेकर खड़े थे। इसी दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उनके पोस्टर फाड़ दिए। इसी को लेकर लोग भड़क गए, अब राठौर ने उस पर अपनी बात रखी है।
यह भी पढ़ें: सीएम Jai Ram से मिलने पहुंचे ग्रामीण, Yuva Morcha ने कर दिया गलत काम, Video में कैद हुआ है सब सरेआम
सीएम जयराम का दोहरा चरित्र
राठौर ने कहा है कि प्रदेश में दिनों-दिन कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी जहां एक ओर गहरी चिंता का विषय बनती जा रही है वहीं प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर मिशन रिपीट की राजनीति में डटे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार लोगों की समस्याओं से दूर भाग रही है। सीएम को प्रदेश की नहीं अपनी राजनीति की चिंता ज्यादा है। राठौर ने कहा है कि जब कांग्रेस (Congress) लोगों की समस्याओं को उठाती है तो सीएम उन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं और जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने का प्रयास करते हैं तो उन्हें मिलने नहीं दिया जाता। सीएम जयराम का यह दोहरा चरित्र है।
यह भी पढ़ें: जयराम की बड़ी बात- Himachal के एक लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे केंद्र के लाभ
राठौर ने प्रदेश में बीजेपी नेताओं पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने स्वागत के लिए लोगों को इकट्ठा कर संक्रमित कर रहे हैं। क्वारंटाइन नियमों की इनके नेताओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राठौर ने बीजेपी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा है कि यह समय कोई राजनीति करने का नहीं है। उनका कहना है कि यह समय लोगों के दुख-दर्द दूर करने का है। उन्होंने कहा है कि सरकार को अपने राहत कार्य तेज़ करने की आवश्यकता है इसलिए सीएम को लोगों की समस्याओं को देख सुन कर उन्हें दूर करने के सार्थक प्रयास करने चाहिए।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel