-
Advertisement
#Chandigarh: बंदर के साथ सोशल मीडिया पर डाली वीडियो, दो लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ (Chandigarh) से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक टैटू आर्टिस्ट कमलजीत सिंह और उसके मैनेजर को बंदर को पालतू जानवर के रूप में रखने और उसकी फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रदर्शित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। टैटू आर्टिस्ट, जो कामजिंकजोन टैटू स्टूडियो का मालिक है, उस पर बंदर को जबरन मादक पदार्थ पिलाने का आरोप भी है, जिससे उसने इनकार कर दिया है।
गिराफ़्तार किया जमानत भी दी, लेकिन नहीं मिला बंदर
वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को पीईटीए की तरफ से शिकायत की गई थी। इसमें कहा गया था कि सेक्टर-35 में टैटू शॉप मालिक कमलजीत सिंह लगातार सोशल मीडिया में एक बंदर के साथ वीडियो अपलोड कर रहा है। कमलजीत ने पिछले काफी दिनों से इस बंदर को साथ में रखा हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ कमलजीत सिंह की तरफ से कहा गया कि उन्होंने बहुत पहले ही बंदर को छोड़ दिया था, लेकिन उनकी दलील काम नहीं आई। विभाग की टीम ने उसके ऑफिस और घर पर छापेमारी की थी, लेकिन बंदर नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: सुनहरे खोल के साथ जन्मा दुर्लभ कछुआ Nepal में दिखा; विष्णु का अवतार मान दर्शन करने आ रहे हैं लोग
उसके बाद विभाग ने आर्टिस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद दोनों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 और 50 के तहत गिरफ्तार किया गया। चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स एंड चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन देवेंद्र दलाई ने कहा कि वह मामले में चार्जशीट दाखिल करेंगे। हालांकि, दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई है, लेकिन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज है। दोनों के खिलाफ मुकदमा चलता रहेगा।