-
Advertisement
Kinnaur में बड़ा हादसा : खाई में गिरी Car, चार की मौत, तीन की हालत गंभीर
रिकांगपिओ। किन्नौर जिले (Kinnaur) की सांगला घाटी में एक दर्दनाक हादसा पेश आय़ा। खरोगला में एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल पहुंचाया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका पहले सांगला सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ। इसके बाद उनको वहां से रामपुर खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा (Accident) बीती देर रात का है।
ये भी पढे़ं – Kinnaur : सतलुज में गिरी ITBP की जीप, चालक और राइफलमैन लापता
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में अंशुमन (20) पुत्र नंद किशोर , ओमकृष्ण (19) पुत्र इंद्र दिवन , सिकंदर (20) पुत्र बलराज सिंह, निवासी सांगला गांव, आदेश (20) पुत्र देव चंद्र गांव बोनिग्सरिंग शामिल हैं। वहीं, पारस (20) पुत्र ओंकार सिंह , अंकित (19) पुत्र सुरेंदर चौहान , निकेश (19) पुत्र संजय घायल हैं। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओऱ से मृतकों के परजिनों को 10-10 हजार रुपए और घायलों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page