-
Advertisement
धर्मशाला: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, बंद किया ऑफिस
धर्मशाला। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। बुधवार को जिला कांगड़ा के धर्मशाला में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला (KCC Bank) स्थित मुख्य कार्यालय का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। जिसके बाद शाखा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह कोरोना पॉजिटिव कर्मी मुख्य कार्यालय के आइटी (IT) सेक्शन का बताया जा रहा है। जिसके बाद प्रबंधन ने सभी कार्यालयों को बंद कर दिया है। बैंक के चेयरमैन डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने बताया कि एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटवि आने के बाद सभी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। पूरे भवन को सैनिटाइज करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जीती #Corona से जंग, 12 दिन पहले पाए गए थे पॉजिटिव
उन्होंने बैंक के सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन (Quarantine) होने की अपील की है। साथ ही सभी से कोरोना जांच करवाने का भी आग्रह किया है। बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हिमाचल में कोरोना मामलों की संख्या दस हजार को पार कर गई है। इसी तरह से जिला कांगड़ा में अब तक 1567 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिला में कोरोना के सक्रिय मामले 627 हैं, जबकि 921 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 19 लोगों की अब तक मौत भी हुई है।