-
Advertisement
Mandi सदर विधानसभा क्षेत्र BJP मुक्त होने की राह पर, ये है इसका कारण
मंडी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा (Congress General Secretary Ashray Sharma) का कहना है कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 8 हजार नए युवा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं जो अपने आप में नया रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के चुनावों से पहले 25 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रदेश भर में युवा कांग्रेस (Youth Congress) का सदस्यता अभियान (Membership Campaign) चलाया गया था। यह अभियान पूरी तरह से आॅनलाइन था जिसमें युवाओं की सदस्यता की गई। इसके लिए पार्टी द्वारा जारी किए गए नम्बर पर जिस युवाओं ने मिस्ड काल दी उसे एक ओटीपी आया और उपरांत इसके उस ओटीपी और आधार नंबर के साथ आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यह मेंबरशिप की गई है। प्रदेश भर में लाखों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में अपनी रूची दिखाई है। जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र उन चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां रिकार्ड संख्या में युवा कांग्रेस के साथ जुड़े हैं।
आश्रय शर्मा ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के 8 हजार युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास प्रकट किया है और पार्टी की सदस्यता ली है। आश्रय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली बीजेपी के सदर विधानसभा के युवाओं ने यह संदेश दिया है कि अब सदर का क्षेत्र कांग्रेस मुक्त नहीं बल्कि बीजेपी मुक्त होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 हजार मतदाताओं वाले सदर विधानसभा क्षेत्र (Sadar Assembly constituency) में 8 हजार युवाओं का कांग्रेस मे अपना विश्वास जताना अपने आप में बड़ी बात है। इसके साथ ही सभी नए जुड़े हुए सदस्यों द्वारा जो डेलिगेट्स चुने गए थे उन्होंने युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान भी किया है। आश्रय शर्मा ने सभी नए जुड़े हुए सदस्यों को शुभकामनाएं दी व भरोसा दिलाया है कि पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी।