-
Advertisement
देवेंद्र कुमार शर्मा ने #Himachal विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली
शिमला। मुख्य सचिव अनिल खाची ने यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की उपस्थिति में देवेंद्र कुमार शर्मा को हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद, गोपनीयता और भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। देवेंद्र कुमार शर्मा को भारत और विदेश के ऊर्जा और जल संसाधन क्षेत्रों में लगभग 39 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने भारत सरकार (Indian Government) के ऊर्जा मंत्रालय के भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अप्रैल, 2017 से जुलाई, 2020 तक अपनी सेवाएं दी हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रीय महत्त्व की परिसंपत्तियों के प्रबंधन का उत्तरदायित्व निभाया। उन्होंने उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल (Himachal) और केंद्र शासित चंडीगढ़ के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से बिजली की आपूर्ति और सिंचाई एवं पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi के प्रस्थान तक कुल्लू जिला के अधिकारियों-कर्मियों के पैरों में बेड़ियां
इससे पूर्व वह सितंबर, 2012 से अप्रैल, 2017 तक हिमाचल ऊर्जा निगम लिमिटेड (Himachal Energy Corporation Limited) के महाप्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें भारत में कॉरपोरेट क्षेत्र के साथ-साथ भूटान की टाला हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अथॉरिटी में भी कार्य करने का अनुभव है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड और हिप्र राज्य ऊर्जा बोर्ड लिमिटेड में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है। देवेंद्र कुमार शर्मा को थाइलैंड, हंगरी और नार्वे में जलविद्युत क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए यूनेस्को, नोराड (नार्वे सरकार) और नीदरलैंड सरकार से फेलोशिप भी प्राप्त हुई है। उन्होंने राष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में 39 तकनीकी दस्तावेज भी प्रकाशित किए हैं। बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, सीएम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव हेमराज बैरवा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।