-
Advertisement
D.El.Ed CET 2020: 12 से 23 अक्टूबर तक होगी स्क्रीनिंग, अभ्यर्थी करें ऐसा
धर्मशाला। सरकारी डाइट तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में डीईएलईडी सीईटी-2020 (D.El.Ed CET 2020) की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत 12 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक स्क्रीनिंग प्रक्रिया करवाई जा रही है। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन के लिए सरकारी डाइट (Government Diets) तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में डीईएलईडी सीईटी-2020 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत जिला स्तर की सभी 12 सरकारी डाइट में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ 12 से 23 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: पहली से आठवीं के Online Exam कल से होंगे शुरू, 4.93 लाख विद्यार्थी देंगे फर्स्ट टर्म परीक्षाएं
इसमें अभ्यर्थियों द्वारा सीट लेने के लिए अपनी प्राथमिकता के आधार पर वरियता कम में विकल्प बायोडाटा प्रपत्र पर प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी एक निकटतम सरकारी डाइट में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की तिथिबार सूची बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडेटा कम PREFERENTIAL ORDER FORM पर अपनी सुविधा एवं प्राथमिकता के आधार पर वरियता क्रम में सीट विकल्प भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र कैटेगिरी/उप कैटेगिरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छाया प्रतियां भी साथ लाएं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति सरकारी डाइट में मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थियों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं। अधिक जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर ली जा सकती है।