-
Advertisement
Una : बाबा बड़भाग सिंह सराय की तीसरी मंजिल से गिरी बच्ची, गई जान
अंब। बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी के धार्मिक स्थल की सराय में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर आठ वर्षीय बच्ची तीसरी मंजिल गिर गई और उसकी मौत (Death) हो गई। बच्ची की पहचान आसमा मीत पुत्री सुखदेव गांव कोटला वामा तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब (Punjab) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर अंब पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव का ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: #Himachal में 3 साल की मासूम के साथ दुराचार, आरोपी भी नाबालिग
जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता गुरदासपुर से जत्थे के साथ यहां डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी (Dera Baba Badbhag Singh Medi) के धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए आए हुए थे। सभी लोग धर्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद मैड़ी के ही एक धार्मिक स्थल मंजी साहिब की सराय में रुके हुए थे। बच्ची के माता-पिता जब सराय के साथ लंगर हाल में खाना खा रहे थे तो बच्ची सराय की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची साथ लगती बालकनी से नीचे दीवार पर जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच किसी श्रद्धालु ने इस घटना की सूचना उसके माता-पिता को दी और हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची को सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page