-
Advertisement
जंगलों में लगी आग बुझा रहे Helicopter में घुस गया उल्लू, फिर हुआ ये सब
कभी- कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती है, जो किसी को भी हैरान कर देती है। ऐसे में आदमी को समझ में नहीं आता कि वह क्या करें। ऐसा ही कुछ हुआ। कैलिफोर्निया (California) के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का छिड़काव कर रहे हेलीकॉप्टर ( Helicopter) के चालकों के साथ। इन चालकों के हाथ-पांव उस समय फूल गए जब धुएं के गुबार के बीच हेलीकॉप्टर में एक उल्लू (OWL)घुस आया। आग की लपटों व धुएं के गुब्बार के बीच शायद यह उल्लू अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में था।
यह भी पढ़ें: घास खाने के लिए Giraffe ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर लोटपोट हो रहे लोग, आप भी देखिए #Video
हेलीकॉप्टर की निगरानी कर रही स्काई एविएशन ( Sky aviation) ने कहा कि फ्लाइट के दौरान हेलीकॉप्टर में उल्लू के प्रवेश की घटना हैरत में डालने वाली थी, क्योंकि यह पक्षी भीड़भाड़ से दूर रहता है। हेलीकॉप्टर के पायलट डैन एल्पाइनर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि वह फ्रेस्नो और मैडेरा काउंटी के बीच आग बुझाने की कवायद में जुटे थे कि उल्लू अंदर घुस या और शांति के खिड़की के पास बैठ गया। पायलट को डर था कि कहीं उल्लू कॉकपिट में न घुस आए और कोई मुसीबत खड़ी कर दे। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उल्लू ने अच्छा बर्ताव दिखाया और उड़ान के दौरान लंबे वक्त तक खामोशी से एकटक सब कुछ देखता रहा। जब हेलीकॉप्टर धुएं के गुबार वाले इलाके से बाहर निकला तो उल्लू भी धीरे से उड़ गया। एल्पाइनर ने कहा कि अगर उनके पास खामोशी से बैठे उल्लू की तस्वीर न होती तो शायद कोई भी उनकी कहानी पर यकीन नहीं करता। जाहिर है कैलिफोर्निया के मैडेरो से फ्रेस्नो काउंटी को बीच क्रीक फॉयर 541 वर्ग किलोमीटर में फैल गई है। इसमें 23 लोग घायल हुए हैं और 900 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है।