-
Advertisement
मंडियों में धाक जमाएगा ऊना का आलू
ऊना। ऊना जिला की आलू की फसल एक बार फिर से देश भर की मंडियों में धाक जमाने को तैयार हो रही है। महज 2 माह पूर्व खेतों में आलू की बिजाई की गई थी , वह फसल अब खेतों से निकलकर मंडियों में जाने के लिए तैयार हो रही है। पिछले कुछ समय में किसानों को रुलाने वाली आलू की फसल इस बार उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है। किसानों को रुलाने वाले आलू ने हालांकि इस बार लोगों की जेबों पर भी डाका डालने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस वक्त भी दुकानों पर आलू का भाव 50 रुपये प्रति किलो दर्ज किया जा रहा है। वहीं आलू की फसल के बाजार में उतरने से इस रेट के भी अब टूटने की संभावनाएं प्रबल होती जा रही हैं। वहीं पिछले कुछ वर्षों से आलू की फसल में घाटा उठा रहे किसानों को उम्मीद है कि इस बार उनका घाटा जरूर पूरा होगा।
पिछले सीजन में जहां औने पौने भाव में आलू की फसल बिकी थी। इस बार आलू की फसल करीब 3400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खेतों से निकलकर मंडियों तक पहुंच रही है। किसानों को उम्मीद है कि लगातार आलू को लेकर घाटा झेल रहे किसान इस सीजन में घाटे को पूरा करते हुए नजर आएंगे।
वहीं कृषि उपनिदेशक डॉ अतुल कुमार डोगरा के अनुसार इस बार तापमान ज्यादा रहने के चलते आलू की फसल थोड़ी सी लेट जरूर हुई है, लेकिन फसलों की पैदावार बंपर है और किसानों को भी इसका उचित मूल्य मिल रहा है। जिससे किसानों के चेहरे खुशी से लबरेज हैं।