-
Advertisement
प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी तो जिम्मेवार होगी जयराम सरकार, #Youth_Congress की चेतावनी
कुल्लू। अटल टनल रोहतांग (Atal Rohtang Tunnel) में शिलान्यास पट्टिका स्थापित ना करने को लेकर डीसी कार्यालय कुल्लू (DC office kullu) के बाहर धरना जारी है। बुधवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने धरना दिया। युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन, प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की मांग है कि अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका (foundation stone plaque) को उद्घाटन पट्टिका के साथ स्थापित किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए शिलान्यास पट्टिका को टनल की उद्घाटन पट्टिका के साथ स्थापित नहीं किया है। जिसका कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ युवा कांग्रेस विरोध (Protest) करती है।
यह भी पढ़ें: Rathore ने जड़ा आरोपः अपने फैसलों को पलट रही जयराम सरकार, #Corona को लेकर भी गंभीर नहीं
युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले समय में भी शिलान्यास पट्टिका स्थापित नहीं की गई तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और इससे अगर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी जिम्मेवार स्वयं प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) होगी। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार (State Govt) को चेताया है कि समय रहते शिलान्यास पट्टिका को स्थापित किया जाए। उन्होंने बताया कि बहरहाल, कांग्रेस और कांग्रेस से संबंधित फ्रंटल संगठन 13 नवंबर तक डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं जिसमें बारी-बारी मनाली, बंजार, आनी और कुल्लू (Kullu) के कांग्रेस व फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी बैठ रहे हैं। अगर अब भी शिलान्यास पट्टिका को नहीं लगाया गया, तो इसके अंजाम भुगतने को प्रदेश सरकार को तैयार रहना होगा। इस दौरान उनके साथ जिला युवा कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।