-
Advertisement
सिपाही – चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया…
पप्पू पैराशूट बेच रहा था…
हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ
और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ…
.
ग्राहक – अगर पैराशूट नही खुला तो…?
.
पप्पू – तो पैसे वापस कर दूंगा…!!
लड़की – तुम किसी शादी-ब्याह में नाचते क्यों नहीं हो?
लड़का – नाचती तो लड़कियां हैं,
हम तो भोले के भक्त हैं,
पी के तांडव करते हैं…!!!
.
लड़की बेहोश…
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
.पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की…?
.
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!!!
एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा…
अगर मैं 2-4 दिन नहीं दिखूं तो आपको कैसा लगेगा…?
.
पति मन ही मन बहुत खुश हुआ। उससे रहा नहीं गया और उसने
तपाक से बोल दिया – मुझे बहुत अच्छा लगेगा…!
.
फिर क्या था…
पत्नी सोमवार को नहीं दिखी…
मंगलवार को नहीं दिखी…
बुधवार को नहीं दिखी…
गुरुवार को भी नहीं दिखी…
.
शुक्रवार को जब आंखों की सूजन कम हुई, तब जाके थोड़ी-थोड़ी
दिखी…!!!
सिपाही – चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया…
.
कैदी – पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
.
सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले…!!!
एक पति ने अपने गुरु से पूछा – स्वामी जी…
पिछले कुछ समय से एक चमत्कारिक घटना घट रही है,
आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है तो देखता हूं कि
मेरी पत्नी सिर तक चादर से ढंक कर सोई रहती है,
और एक प्रकाश पुंज उसके सिर के पास फैला रहता है।
.
क्या मेरी पत्नी के पास कोई दैविक शक्ति है?
.
गुरु जी बोले – बेटा अपनी बुद्धि लगाओ, तुम्हारी पत्नी चादर के
अंदर तुम्हारा मोबाइल चेक कर रही होगी। दैविक शक्ति के चक्कर
में ना पड़कर जल्दी से अपने मोबाइल का पासवर्ड बदल दो,
नहीं तो भविष्य में तलाक के योग बन जाएंगे…!!!