-
Advertisement
Private School के फीस और अन्य चार्ज वसूली निर्णय का मंच ने किया विरोध, इस दिन बोलेगा हल्ला
शिमला। हिमाचल में निजी स्कूलों द्वारा पूरी फीस लेने और अन्य तरह के चार्ज की वसूली के निर्णय के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच (Student Parent Forum) 9 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेगा। मंच ने एलान किया है कि अब सरकार, शिक्षा निदेशालय व निजी स्कूल प्रबंधनों की छात्र व अभिभावक विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व अन्य ने छात्रों के अभिभावकों से अपील की है कि वह 9 दिसंबर के आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। वहीं, उन्होंने अभिभावकों से सभी तरह के चार्ज का बहिष्कार करने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें: High Court के आदेशों के खिलाफ फीस व अन्य चार्जेज अदा के लिए मैसेज भेज रहे Private schools
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को निजी स्कूल प्रबंधन मोबाइल संदेश (Mobile Message) भेजकर सभी तरह के चार्ज जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं। इन संदेशों में बच्चों को ऑनलाइन क्लास (Online Class) से बाहर करने व उन्हें वार्षिक परीक्षाएं देने से रोकने की धमकियां दी जा रही हैं और सरकार सरकार व शिक्षा विभाग चुपी साधे बैठा है। विजेंद्र मेहरा ने उच्च न्यायालय से भी फीस वसूली के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि निजी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन चार्ज सहित सभी तरह के चार्ज वसूल सकते हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने भी किसी भी अधिसूचना में पूर्ण फीस वसूली का आदेश नहीं दिया है। बावजूद इसके निजी स्कूल पूरी फीस वसूली को लेकर मोबाइल संदेश भेजकर अभिभावकों को प्रताड़ित कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group