-
Advertisement
हिमाचल के सरकारी विभाग अब खर्च कर सकेंगे 100 % Budget, हटाई गई सीलिंग
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार ने सभी सरकारी विभागों (Government Departments)पर लगाई बजट खर्च करने की सीलिंग (Removed the Ceiling) हटा ली है। यानी इसके साथ ही अब सभी सरकारी विभाग शत-प्रतिशत बजट खर्च कर सकते हैं। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के चलते सरकार ने इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही तक सरकार ने विभागों पर केवल 60 फीसदी बजट खर्च करने की सीलिंग लगाई हुई थी, अब इसे वित्त विभाग ने हटा दिया है।
ये भी पढ़ेः अप्रैल से बदल जाएगा #Salary से जुड़ा एक नियम, करोड़ों Employees पर होगा असर
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची से मंत्रणा के बाद इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना (Prabodh Saxena) ने आदेश जारी कर दिए है। विभागों को कह दिया गया है कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से शत-प्रतिशत बजट खर्च कर सकते हैं। इस वजह से कई बजट घोषणाएं धीमी गति से चल रही थीं, जो अब रफ्तार पकड़ सकती हैं। यही नहीं बंदिशें हटने के साथ ही अब प्रदेश में 18 हजार गृहिणियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना के लिए भी बजट (Budget) आवंटन का रास्ता साफ हो गया है, ये सीलिंग के कारण अटका हुआ था।