-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/12/bjp-2-2.jpg)
जयराम सरकार के तीन साला जश्न में चार चांद लगाएंगे #JPNadda और राजनाथ- करेंगे संबोधित
शिमला। प्रदेश सरकार के 27 दिसंबर को तीन साल पूर्ण होने जा रहे हैं। इस दिन प्रदेश बीजेपी एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम को केंद्र सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एवं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (#JPNadda) वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। यह जानकारी शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चलने वाली बीजेपी सरकार के 3 साल पूर्ण होने जा रहे हैं। यह 3 साल सुशासन एवं उपलब्धि भरे रहे हैं। अपने 3 सालों में जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों का ख्याल रखा है। जन कल्याणकारी योजनाओं में हिमाचल प्रदेश पूरे देश में अग्रिम प्रदेशों में से एक है।
उन्होंने बताया कि तीन साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु प्रत्येक मंडल में बीजेपी (BJP) द्वारा दो एलईडी स्क्रीन लगेगी जिसमें कोविड-19 के चलते प्रत्येक स्थान पर 50 लोग एकत्रित होंगे। सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं नेतागण अपने-अपने मंडल में इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र शिमला (Shimla) होगा, कार्यक्रम को सोशल मीडिया के समस्त माध्यमों से भी टेलीकास्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार एवं प्रेम कुमार धूमल भी इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: #cmjairamthakur से मिलने पहुंचा पांगी-भरमौर का प्रतिनिधिमंडल, जाने क्या थे कारण
उन्होंने बताया कि जयराम ठाकुर सरकार ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने व 9.61 लाख परिवारों को वर्ष 2022 तक प्राकृतिक खेती के तहत लाने का लक्ष्य तय किया है, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 936 इकाइयां स्थापित की एवं 47.78 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, हिम केअर योजना के अंतर्गत 128.95 करोड़ रुपये खर्च किए, 1.24 लाख से अधिक लोगों का किया उपचार योजना के तहत प्रदेश में 4.61 लाख परिवार पंजीकृत हुए। हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना में 2.85 लाख महिलाओं को दिए निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन, यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला हिमाचल देश का प्रथम राज्य बना।