-
Advertisement
Punjab में किसानों ने बनाया मोबाइल टावरों को निशाना, सीएम की भी नहीं सुन रहे
कृषि कानूनों ( Agricultural laws)के खिलाफ पंजाब में किसानों का प्रदर्शन ( Farmers Protest) जारी है। गुस्साए किसानों ने पिछले 24 घंटों में जियो ( Jio)के 90 टावरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे उपभोक्ताओं को मोबाइल ( mobile)बंद हो गए हैं। पिछले दो दिनों में किसानों ने जियो के 1500 टावरों को नुकसान पहुंचाया है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदऱ सिंह ( Punjab CM Captain Amarendra Singh)ने किसानों से टावरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की थी। लेकिन इसके बाद भी किसान टावरों को नुकसान पहुंच रहे हैं इस समय 1128 टावर बंद पड़े हैं। इससे लोगों को भारी माेबाइल और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो रही हैं।
ये भी पढ़े :- #FarmersProtest : चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने की #Republic_Day परेड की रिहर्सल, बुराड़ी में बोए जा रहे प्याज
सीएम अमरेंदर सिंह ने टावरों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी निजी या सरकारी संपत्ति का नुकसान सहन नहीं होगा। हम पंजाब में अराजकता फैलाने और किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की आज्ञा नहीं देंगे।
सीएम ने कहा कि राज्य में कुल 1561 मोबाइल टावर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 25 टावरों में तोड़-फोड़ हुई है। अब तक 433 टावरों की मरम्मत की जा चुकी है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। वर्क फ्रॉम होम में भी बाधा पहुंच रही है।