-
Advertisement
राठौर के निशाने पर HPU में नियुक्तियां, धांधली का जड़ा आरोप- आंदोलन को चेताया
शिमला। हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress State President Kuldeep Rathore) ने नए साल के पहले ही दिन सरकार व विश्वविद्यालय (HPU) के कुलपति पर निशाना साधा है। यहां पत्रकारों से बातचीत में राठौर ने आरोप लगाया कि एचपीयू का भगवाकरण किया जा रहा है। अपात्र व्यक्तियों को विश्वविद्यालय में नियुक्तियां दी जा रही हैं। जो लोग सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) बनने के लायक नहीं हैं, उन्हें प्रोफेसर बनाया जा रहा है। नियुक्तियों में धांधली चल रही है। उन्होंने राज्यपाल से मांग है कि वह इस मामले में संज्ञान लें व नियुक्तियों को रद्द करें। अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन खड़ा करेगी।
यह भी पढ़ें: #Himachal में बढ़ते कोरोना मामलों पर कुलदीप राठौर ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री का #Resignation
कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी। संगठन को मजबूत किया जाएगा। अब कांग्रेस नए रूप रंग में नजर आएगी। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर राठौर ने सरकार पर दखल देने का आरोप लगाया है। राठौर ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी ने जहां जरूरत पड़ी, वहां मदद की, जहां सरकार के विरोध की जरूरत पड़ी, वहां विरोध किया। आगे भी कांग्रेस विपक्ष के नाते अपनी भूमिका अदा करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page