-
Advertisement
#Farmersprotest : शाहजहांपुर बॉर्डर में पुलिस का किसानों पर लाठीचार्ज, NH पर 5 किमी लंबा जाम
अलवर। कृषि कानून (Farm Laws) को लेकर किसानों और केंद्र की बीच टकराव लगातार जारी है। इस बीच राजस्थान के अलवर जिला (Alwar District) के शाहजहांपुर बॉर्डर (Shahjahanpur Border) पर प्रदर्शन (Protest) कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज (Lathicharge) की खबर आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस स्थित को अपने नियंत्रण में लेने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके साथ ही किसानों पर आंसूगैस के गोले भी दागे गए। प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाईवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया।
दो दिसंबर को जुटे थे 50 किसान, आज 30 हज़ार
एक महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पहले ही लाठीचार्ज की खबरें आ चुकी हैं। यहां यह भी बता दें कि दिल्ली-जयरपुर नेशनल हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर में दो दिसंबर को करीब 50 किसान दिल्ली जाने के लिए पहुंचे थे। हालांकि उस समय किसानों को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया था और एक महीने बाद 30 हज़ार से ज्यादा किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : चार में से दो मुद्दों पर बनी सहमति, अब 4 January को फिर होगी वार्ता
इससे पहले भी किसानों ने बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की थी उस समय भी किसानों और पुलिस जवानों के बीच झड़प देखने को मिली थी। ऐसे में रविवार को एक बार फिर से किसानों ने बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी दागे।