-
Advertisement
DGP संजय कुंडू ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की मुलाकात
शिमला। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने मंगलवार को राजभवन शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) से ने भेंट की और उन्हें नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दल ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिर तिरूपति का दौरा कर वहां की मंदिर प्रबंधन व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस व्यवस्था को हिमाचल प्रदेश (Himachal) के शक्तिपीठों में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट (Report) भी तैयार की गई है। राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शक्तिपीठों के प्रति देश के लोगों की गहरी आस्था है। यदि बेहतर प्रबन्ध किए जाएं तो इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा श्रद्धालुओं को भी सुविधा उपलब्ध होगी।