-
Advertisement
Una: बाबा बड़भाग सिंह के धार्मिक स्थल बेरी साहिब में लुटेरों ने लूटा कैश और सोना
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के धार्मिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह में अज्ञात लुटेरों (Unknown Robbers) ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने गार्डस (Guards) को धरा धमका कर कैश काउंटिंग रूम से कैश और सोना लूट लिया। घटना बीती रात की बताई जा रही है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल अंब (Amb) के तहत मैडी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी के धार्मिक स्थल बेरी साहिब में गुरुवार रात अज्ञात लुटेरे गार्डस को डरा धमका कर कैश काउंटिंग रूम से कैश और सोना लूट ले गए।
यह भी पढ़ें: #Bank लूटकर भाग रहे लुटेरों ने की नोटों की बारिश, बटोरने दौड़े लोग, देखिए #Video
लुटेरों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है। बेरी साहिब में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड हरदीप सिंह ने पुलिस में दी शिकायत (Complaint) में बताया कि आधी रात के बाद वह तथा दो अन्य लोग ड्यूटी पर थे। इस दौरान लगभग 16 लोग धार्मिक स्थल के कार्यालय स्थित कैश काउंटिंग रूम (Cash Counting Room) के पास आए। इन लोगों में से कुछ के पास हथियार भी थे। उन्होंने गार्डस को धमकाया और विरोध के बावजूद जबरन कैश काउंटिंग रूम में घुस गए। वहां पर उन्होंने कमरे में रखा कैश और सोना (Cash and Gold) लूट लिया और उसके बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group