-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/01/line-hazir.jpg)
Una: नशे में ड्यूटी देना दो पुलिस कर्मियों को पड़ा महंगा, SP ने किए लाइन हाजिर
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में ड्यूटी (Duty) के दौरान नशा करना दो पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ठाकुर ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना में तैनात दो कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर (Line hazir) कर दिया है। दोनों पुलिस कर्मियों का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया। बता दें कि नगर निकाय चुनावों को लेकर एसपी ऊना पूरे जिला का निरीक्षण कर रहे हैं। बीती रात को जब वह अचानक हरोली पुलिस थाना (Haroli Police Station) में पहुंचे, तो वहां पर दो पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए गए।
यह भी पढ़ें: 8 की जगह 2 साल हो पुलिस कर्मियों का Contract , नौकरी आवेदन आयु में मिले छूट
एसपी ने तुरंत प्रभाव से दोनों का मेडिकल परीक्षण करवाया और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। बता दें कि नगर निकाय चुनावों (local body elections) को लेकर एसपी अर्जित सेन ठाकुर अपनी टीम के साथ मतदान केंद्रों का दौरा करके व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शनिवार देर सांय हरोली पुलिस थाना में दो पुलिस कर्मियों को डयूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर उन्हों कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करके झलेड़ा भेजने के निर्देश दिए। उधर जिला के एसपी की तरफ से की गई कार्रवाई से पुलिस थानों व चौकियों का स्टाफ पहले से ही अलर्ट हो गया है।