-
Advertisement
#HPSSC : जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के इन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बदला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (Junior Engineer Elect.) पोस्ट कोड 802 के छह अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बदला है। सेंटर बदलने को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा आयोग से किया अनुरोध सही व वास्तविक होने के बाद सेंटर बदले गए हैं। अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र हमीरपुर (Hamirpur) से शिमला (Shimla) के लिए बदला है। जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पोस्ट कोड 802 की परीक्षा 31 जनवरी को सुबह के सत्र में होगी। इन
यह भी पढ़ें: #HPSSC: इन दो पोस्ट कोड के 35 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में, करना होगा ऐसा
इन अभ्यर्थियों का बदला परीक्षा केंद्र
विवेक कुमार (802000119), सतीश कुमार (802000866), गोपाल सिंह (802000876), दिग्विजय सिंह (802000665), बलदेव कुमार (802000803) और जसवीर कुमार (802000041) का परीक्षा केंद्र बदला गया है। इनका परीक्षा केंद्र अब जीडीसी संजौली शिमला सी- टू (GDC Sanjauli Shimla C-II) होगा।