-
Advertisement
Himachal में 5 फरवरी तक सताएगा मौसम, इन जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में दो से 5 फरवरी तक मौसम (Weather) करवट बदलने वाला है। दो फरवरी को मौसम खराब होने की शुरूआत उंचाई वाले क्षेत्रों से होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के आज जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो को लाहुल स्पीति, किन्नौर, मंडी और कुल्लू (Kullu) के उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। तीन से पांच तक पूरे हिमाचल में मौसम के बिगड़ने की संभावना है। इस दौरान बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान आदि का अनुमान लगाया गया है। आंधी तूफान मैदानी क्षेत्रों में परेशान कर सकता है। वहीं, हिमाचल के 6 जिलों में 3 फरवरी के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। तीन फरवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, जवालाजी, देहरा (Dehra), सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की और कुनिहार व सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: HP Weather Update : इन 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी, शीतलहर कर सकती है परेशान
न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 2.1 और अधिकतम तापमान 12.3, सुंदरनगर का 0.1 और 18.5, भुंतर का 0.1 और 18.4, कल्पा का -3.2 और 6.8, धर्मशाला का 2.6 और 15.8, ऊना (Una) का 1.4 और 22.0, नाहन का 8.1 और 16.9, केलांग का -11.7 और 0.1, पालमपुर का 0.7 और 14.5, सोलन का 0.0 और 18.0, मनाली का -1.4 और 12.0, कांगड़ा का 1.9 और 18.5, मंडी (Mandi) का 0.0 और 18.3, बिलासपुर का 3.0 और 20.5, हमीरपुर का 2.8 और 20.3, चंबा (Chamba) का 1.4 और 17.6, डलहौजी का 1.1 और 6.0 व कुफरी का -0.6 और 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।