-
Advertisement
Breaking: हिमाचल में पंचायत सहायक को पानी गर्म करते रॉड से लगा करंट, मौत
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला (Bilaspur district of Himachal Pradesh) से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक पंचायत सहायक की पानी गर्म करते रॉड से करंट लगने से मौत हो गई है। हादसे का पता सुबह चल पाया। मामला बिलासपुर के नम्होल (Namhol) से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Himachal : शिमला में पकड़ी 4 किलो अफीम, Charas और नशीले कैप्सूल भी किए बरामद- चार धरे
नम्होल में तैनात पंचायत सहायक (Panchayat Assistant) किराए के मकान में रहता था। पंचायत सहायक की पहचान प्रीतम सिंह गांव छड़ोल बिलासपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पंचायत सहायक ने नहाने के लिए सुबह बाल्टी में पानी गर्म करने के लिए रॉड लगाई गई हुई थी। पानी की बाल्टी में हाथ लग गया, जिससे करंट लगने पर मौके पर ही मौत हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेज दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।