-
Advertisement
Zoom App पर चल रही थी कोर्ट की सुनवाई, वकील की जगह नजर आई बिल्ली की फोटो
कोरोना काल में लगभग सभी काम ऑनलाइन ही हुए हैं। लोगों ने ऑनलाइन ही हर तरह के काम निपटा दिए। वीडियो कॉल (Video call) के जरिए मीटिंग से लेकर कोर्ट की सुनवाई तक अब सब कुछ नॉर्मल हो चुका है। कोरोना की मजबूरियों के बीच जूम के जरिए कोर्ट रूम की कार्यवाही अब आम हो गई है, मगर इस दौरान कभी-कभी फनी मोमेंट भी सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील बिल्ली के रूप में नजर आया।
यह भी पढ़ें :- दूल्हे की हरकत ने दुल्हन को कर दिया लोट-पोट, Video देखकर कहीं आप भी ना हो जाना…
https://twitter.com/JudgeFergusonTX/status/1359202090824966151
हुआ यूं कि टेक्सास के कोर्ट में एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील ने गलती से जूम (Zoom) पर कैट फिल्टर को चालू कर दिया। इसके बाद वकील से यह हट ही नहीं रहा था। जज के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं लाइव हूं, मैं बिल्ली नहीं हूं। अटार्नी रोड पोंटन ने कैट फिल्टर को हटाने की पूरी कोशिश की, मगर उनसे यह हो ना सका। इसके बाद जज रॉय बी फर्ग्यूसन ने भी पोंटन की मदद करने की कोशिश की, मगर तब भी वकील नाकाम रहे। यह वाकया तब हुआ जब टेक्सास के ब्रेस्टर काउंटी में 394 वें न्यायिक जिला न्यायालय में एक कोर्ट वर्चुअल कार्यवाही के दौरान वकील रॉड पोंटन से गलती से उनके स्क्रीन पर कैट फिल्टर एक्टिव हो गया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
These fun moments are a by-product of the legal profession's dedication to ensuring that the justice system continues to function in these tough times. Everyone involved handled it with dignity, and the filtered lawyer showed incredible grace. True professionalism all around!
— Judge Roy Ferguson (@JudgeFergusonTX) February 9, 2021
जज रॉय बी फर्ग्यूसन ने जूम पर हुई इस सुनवाई का वीडियो ट्वीटर पर साझा किया है और लिखा, ‘अहम जूम टिप : अगर कोई बच्चा आपके कंप्यूटर का उपयोग करता है, तो वर्चुअल सुनवाई में शामिल होने से पहले, जूम वीडियो सेटिंग की जांच करें कि फ़िल्टर बंद है या नहीं। वीडियो में जज रॉय बी फर्ग्यूसन को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘मिस्टर पोंटन, मुझे लगता है कि आपने वीडियो सेटिंग में जाकर अपना फिल्टर चालू कर दिया है।’ आप इसे वीडियो सेटिंग में जाकर ठीक कीजिए। इस पर वकील पोंटन कहते हैं, ‘मैंने अपनी असिस्टेंट को बुलाया है और वह इसे ठीक करने का प्रयास कर रही हैं, मगर इसके साथ भी जिरह करने को तैयार हूं।’ मैं लाइव हूं और मैं बिल्ली नहीं हूं।’ जज फर्ग्यूसन ने प्रोफेशनलिज्म को मेंटेन करने और इस खराबी के बावजूद धैर्य रखने के लिए वकील की प्रशंसा की। इस पोस्ट लोगों ने भी काफी तरह के कमेंट किए हैं।
Media outlets, you may use the video. It was recorded during a virtual hearing in the 394th DC of TX, and released for educational purposes. It is crucial that this not be used to mock the lawyers, but instead to exemplify the legal community's dedication to the cause of justice.
— Judge Roy Ferguson (@JudgeFergusonTX) February 9, 2021