-
Advertisement
#Himachal में यहां बैच आधार पर भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 38 पद, करना होगा ऐसा
ऊना। निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 38 पद बैच आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि सामान्य श्रेणी में 2013 बैच के लिए 16 पद, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग में 2010 बैच के लिए 5 पद व स्वतंत्रता सेनानी सामान्य वर्ग में 2014 बैच के लिए 1 पद है। वहीं, अनुसूचित जाति (SC) में 2011 बैच के लिए 6 पद, आईआरडीपी अनुसूचित जाति में 2011 बैच के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 2011 बैच के लिए 5 पद, आईआरडीपी (IRDP) अन्य पिछड़ा वर्ग में 2014 बैच के लिए 2 पद व अनुसूचित जनजाति के 2011 बैच में 1 पद के लिए भरे जाने हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला में भरे जा रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद, जल्द करें आवेदन
अनीता गौतम ने आवेदकों से अपील की है कि जिनका नाम रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) में दर्ज है, वे अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में रोजगार प्रमाण पत्र सहित 15 फरवरी तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि उनका नाम विभाग को भेजा जा सकें। अधिक जानकारी के लिए 01975-226063 पर संपर्क कर सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group