-
Advertisement
लडभड़ोल में दो स्लेटपोश मकान जलकर राख, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर दो परिवार
लडभड़ोल। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिले के लडभड़ोल में दो स्लेटपोश मकान में बीती रात को अचानक आग (Fire) लग गई। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है। हादसा लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत गांव गदयाड़ा में शनिवार शाम को पेश आया। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम को रूमा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम सिंह निवासी मुहाल गदयाड़ा व विमला देवी पत्नी स्वर्गीय गुरध्यान सिंह निवासी मुहाल गदयाड़ा के स्लेटपोश मकान (House) में अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इक्ट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों मकान जलकर राख हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार लडभड़ोल पूर्ण चंद कौंडल ने घटना स्थल का दौरा किया।
यह भी पढ़ें: Himachal: कमरे में लगी आग, दो बच्चों सहित अंदर सो रहे पांच लोग झुलसे, IGMC रेफर
उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में रूमा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम सिंह का स्लेटपोश मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। प्रशासन की ओर से उन्हें मौके पर 10000 रुपए फौरी राहत तथा एक तिरपाल दिया गया है। जबकि विमला देवी पत्नी स्वर्गीय गुरुध्यान सिंह का एक कमरा जलकर राख हो गया है उन्हें प्रशासन (Administration) की ओर से 5000 रुपए फौरी राहत तथा एक तिरपाल दिया गया है। नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। नायब तहसील लडभड़ोल पूर्ण चंद कौंडल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में दोनों प्रभावित परिवारों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटनास्थल का जायज़ा लेने के बाद नुकसान की रिपोर्ट बना ली गई है तथा नियमानुसार दोनों प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाएगी।