-
Advertisement
पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों पर भड़के कांग्रेसी, बंगाणा में निकाली रैली
ऊना। केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल के बढ़ाए गए दामों ( rising prices of diesel-Petrol) को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को कुटलैहड़ कांग्रेस ( Kutelhaad Congress) ने बंगाणा में हल्ला बोल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा ने किया। रैली में काफी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंगाणा की ठंडी खुई से हल्ला बोल रैली का आयोजन किया ,जो बंगाणा बाजार से होती हुई एसडीएम कार्यालय तक स्थल पर पहुंची। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रणजीत राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: सड़कों पर उतरे बेरोजगार जेबीटी- डीएलएड प्रशिक्षित, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
रैली के उपरान्त बंगाणा बाजार में सडक़ पर बैठकर कर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनता को लूट रही है। किसान आंदोलन की आड़ में पैट्रोल डीजल के दाम पिछले 15 दिनों में लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। आज देश में 100 से ऊपर पेट्रोल का रेट हो चुका है। विक्कू ने कहा कि देश पहले ही कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। रोजी रोटी के साधन खत्म हो चुके हैं। बेरोजगारी हद से बढ़ गई है। लोग पैसे-पैसे को मोहजात है। ऐसे में ये गूंगी-बहरी सरकार लगातार जनता पर महंगाई का वार कर रही है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल डीजल की खपत से प्रदेश सरकार को तकरीबन 9 करोड़ रुपया प्राप्त होता है, बावजूद इसके जयराम सरकार लगातार रिजर्व बैंक से कर्जा ले रही है। कांग्रेस कभी भी ये चीज बर्दाश्त नहीं करेगी कि आमजन को बढ़ी महंगाई के बोझ तले दबा दिया जाए। बढ़ती महंगाई को वापस लेने को लेकर कांग्रेस जनता के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। महंगाई को वापस लेने को लेकर हर रोज धरने प्रदर्शन होंगे। जिसकी जिम्मेवारी केन्द्र और राज्य सरकार की होगी।