-
Advertisement
Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के खिलाफ “दीदी” का प्रदर्शन, E-Bike पर बैठकर गले में लटकाया पोस्टर
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) भी सड़क पर उतर आई हैं। सीएम ममता ने आज कोलकाता में ई-बाइक रैली में हिस्सा लिया। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम की ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया। हरीश चटर्जी स्ट्रीट से लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक यह ई-बाइक रैली निकाली गई। ममता बनर्जी की रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: इस देश में डेढ़ रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा Petrol, जानिए और कहां मिलता है सस्ता तेल
Protest against fuel price hike, #WestBengal CM rides pillion on an electric bike to the state secretariat today. pic.twitter.com/T9dqekhVHD
— Sreyashi Dey (@SreyashiDey) February 25, 2021
गौर हो कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है। आज कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 91.12 रुपए और डीजल 84.19 रुपए लीटर है। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से हर तरफ से यह आवाज उठ रही है कि सरकार इस पर लगने वाले भारी टैक्स में कटौती करे। इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है उससे यह 03.63 रुपए महंगा हो गया है। इसी तरह, 13 दिन में डीजल की कीमत में 3.84 रुपए का इजाफा हो चुका है। इस पर राहत देने के लिए चार राज्यों की सरकारें वैट या अन्य टैक्स कम कर चुकी हैं, लेकिन अभी केंद्र सरकार ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है।