-
Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट: इस तरह पता करें आपके शहर में आज क्या है रेट
Last Updated on September 15, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान लोग उस वक्त ज्यादा परेशान हो गए थे जब डीजल और पेट्रोल (Diesel and Petrol) के दाम लगभग एक बराबर हो गए थे। हालांकि, अब यह स्थित पहले से बेहतर होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर आज लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती (Deduction in Price) की गई है। तेल कंपनियों की ओर से लगातार दूसरे दिन ईधनों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले सोमवार को डीजल और पेट्रोल के भावों में कमी की गई थी। जिसके बाद आज एक बार फिर डीजल पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Vidhansabha के पूर्व उपाध्यक्ष राम नाथ नहीं रहे, Chandigarh में ली अंतिम सांस
जानें कितने कम हुए दाम और क्या है आज का रेट
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 17 पैसे घटकर 81.55 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली 22 पैसे कम होकर 72.56 रुपए रही। बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं और रुपए में मज़बूती लौटी है। ऐसे में एक्सपर्ट घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है। लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो सकता है।
इस तरह करें चेक आपके शहर में क्या है आज का रेट
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।