-
Advertisement
अनुराग का तंज- संसद से सड़क तक कांग्रेस ने अपने कारनामों से बनाए कई रिकार्ड
हमीरपुर। हिमाचल विधानसभा में बजट अभिभाषण के दौरान महामहिम राज्यपाल ( Governor) के साथ हुए व्यवहार पर केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ( Union Minister of State for Finance Anurag Thakur)ने कहा कि इससे हिमाचल की छवि को पूरी दुनिया में धक्का लगा है और विपक्ष का व्यवहार बहुत ही निदंनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र( Democracy) में अपनी बात रखने के साथ विरोध करने अधिकार है लेकिन कुछ पदों की अपनी गरिमा है जिनको दरकिनार करते हुए विपक्ष में बदसलूकी की है। अनुराग ने कहा कि विपक्ष को किसी मुद्दे पर कमियों पर सदन में बात रख सकते थे लेकिन धक्का-मुक्की करने को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि संसद से सड़क तक कांग्रेस नेताओं ने ऐसे कारनामें तक रिकार्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें: Budget Session:राज्यपाल के अभिभाषण के बीच महंगाई पर विपक्ष का हंगामा, सोमवार के लिए सदन स्थगित
पांच राज्यों में होने वाले चुनावों( Elections)के बारे में अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि पांचों राज्यों में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी और इन राज्यों में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी( PM Narendra Modi) के नेतृत्व में पूरा देश एक समान आगे बढ़ रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार से चार पीढ़ियों को यूपी के लोगों ने बार-बार जिताया लेकिन अपने क्षेत्र की अनदेखी करने पर उन्हें दक्षिण भारत का रूख करना पड़ा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने दक्षिण भारत के लोगों पर भी निंदनीय टिप्पणियों की है। वह भी शर्मसार करने वाली है। बीजेपी भारत को एक मानती है लेकिन कुछ नेता यूपी, बिहार राज्यों को नीचा दिखाने का काम करते है इसलिए किसी भी राज्य के बारे में टीका-टिप्पणी करना सही नहीं है। इससे पहले अनुराग ठाकुर का हमीरपुर के सर्वहित सुधार भवन में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। अनुराग ठाकुर ने बीजेपी मंडल हमीरपुर के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षक शिविर में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर, मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा के अलावा मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group